हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीया मिर्जा ने दूसरी शादी की। दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी को अपना जीवन साथी चुना। दीया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कीं। एक ओर जहां दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है, तो वहीं वैभव रेखी की भी ये दूसरी शादी है। ऐसे में अब वैभव रेखी की पूर्व पत्नी सुनैना का इस शादी पर रिएक्शन आया है।
#DiaMirzaSecondWedding #VaibhavRekhiFirstWifeReaction